दरोगा पर छेड़छाड़ का आरोप विधायक बैठे धरने पर
देर रात भाजपा विधायक का हाई वोल्टेज ड्रामा
लखीमपुर सदर विधायक योगेश वर्मा ने रात 11:30 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक सदर कोतवाली में दिया धरना तब जाकर दर्ज हुआ मुकदमा...
लखीमपुर खीरी जिले में सीतापुर से सांसद राजेश वर्मा की भतीजी के घर किराए पर सब इंस्पेक्टर अभय अपने परिवार के साथ रहता है पति पत्नी दोनों ही लोग पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आज शराब के नशे में धुत होकर दरोगा ने पहले छेड़खानी की विरोध करने पर सब इंस्पेक्टर अभय मिश्रा ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर परिवार के साथ मारपीट करने लगा। इसकी खबर जब सदर विधायक योगेश वर्मा को लगी तो विधायक अपने समर्थकों के साथ सदर कोतवाली आ पहुंचे और फिर जबरदस्त हंगामा कट गया। आरोपी सब इंस्पेक्टर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए सदर विधायक योगेश और चेयरमैन लखीमपुर डॉ इरा अपने समर्थकों के साथ जमीन पर ही धरने पर बैठ गए। करीब 4:30 घंटे धरना देने के बाद पुलिस ने सब इंस्पेक्टर और उसके परिवार के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया।