पुलिस का कारनामा भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष को ही बन दिया आरोपी थाने के कमरे में पीड़िता प्रदेश सरकार से लगा चुकी है न्याय की गुहार ,रोते हुए वीडियो हुआ था वायरल।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां मुरादाबाद की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है, जहां जिला अध्यक्ष आदेश चौधरी वीडियो में उनके साथ हुई मारपीट का आरोप जिला सहकारी बैंक के चैयरमेन विजयभान सिंह व उनके बेटे राहुल चौधरी पर लगा रही हैं साथ ही साथ थाने में उनकी सुनवाई न करने का आरोप भी लगा रही हैं , वही इस मामले में पुलिस ने उल्टा महिला जिला अध्यक्ष के खिलाफ ही जिला सहकारी बैंक से धोखाधड़ी करके पैसे निकालने की शिकायत पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कर लिया है ,और पुलिस महिला द्वारा लगाए आरोपी की भी पुलिस जांच कर रही है। पीड़िता को अपनी जान का खतरा सता रहा है, दरअसल आरोपी पक्ष दबंग किस्म के लोग है और भाजपा में ही पदाधिकारी भी है।