छेड़छाड़ से आहत 16 वर्षीय किशोरी ने आग लगाकर की खुदकुशी
गांव के युवक आते-जाते करते थे तंग
जिससे आहत होकर उसने खुद को आग लगा ली
मृत्यु से पहले बेटी ने 2 युवकों का लिया नाम
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने छेड़खानी से आहत होकर आग लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना के बाद से पूरे गाँव मे सनसनी फैली हुई है जहां एसपी सहित हुसैनगंज थाने की फोर्स घटना स्थल पहुंच जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। वहीं मृतका के परिजनों की मांग है कि जब तक आरोपी पकड़े न जाये तब तक पोस्टमार्टम न हो। वहीं एडीशनल एसपी ने कहा आरोपी की तलाश की जा रही है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
फ़तेहपुर जिले के हुसैनगंज में किशोरी के परिजनों को देखिए जिनका हाल बेहाल है। पड़ोस के दो दरिंदो की छेड़खानी से आहत होकर उसने आग लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनो की माने तो पड़ोस के रहने वाले दो युवक आये दिन बेटी के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम देते थे जिसकी शिकायत उसने हुसैनगंज पुलिस को दिया लेकिन समय पर कार्यवाही न होने पर मनचलों के हौसले बुलंद हो गए और आज भी किशोरी को घर के बाहर अकेला देखकर उसे जबरन हाथ पकड़कर खिंचने का प्रयास किया। किशोरी ने दरिंदो के बढ़ते हौसलों को देख और स्थानीय पुलिस के द्वारा कार्यवाही न किये जाने से आहत होकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर लिया। वहीं एडीशनल एसपी ने बताया कि एक लड़की ने आग लगाकर आत्महत्या कर लिया है परिजनों ने पड़ोसी पर हाथ पकड़कर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है इस पूरे घटना क्रम में फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई जा रही है सीघ्र ही दोनो युवक को पकड़ कार्यवाही की जाएगी। वहीं मृतका के मौसेरे भाई ने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार न हो तब तक पोस्टमार्टम न किया जाए।
