मऊ जनपद के रतनपुरा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के वंचित सोशित अधिकार जागरण रैली कार्यक्रम में पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ।
ओमप्रकाश राजभर ने सीटो की बटवारो को लेकर मंच से कहा कि दिल्ली से बुलाया गया है ।
छड़ी के लिए प्रचार करने के लिए मंच से कार्यकर्ताओं को कहा कहा कि आज हो जाएगा फाइनल ।
ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं को घोसी लोकसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा और साथ ही आज दिल्ली जा रहा हूं आज फाइनल हो जायेगा ।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि चुनाव का बिगुल बजने वाला है।
मंच से ओमप्रकाश राजभर ने कहा की ये छड़ी जादू की छड़ी है जिसको चाहे दूर कर दे पास बुला ले गरीबों के समस्या का हल इसी छड़ी से हुआ है ।
लंबे समय से इंतजार था वक्त खत्म होने जा रहा है आज जा रहा हूं बातचीत करके आऊंगा फाइनल।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि टिकट लेकर आएंगे।
आरएलडी को अनुप्रिया पटेल को दो सीटो को लेकर कहा जो मीडिया में चल रही है उसपे बातचीत होगी ।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा हम जा रहे हैं दिल्ली कार्यकर्ताओं को तैयारी करने की कही बात।
कहा छड़ी प्रचार की तैयारी करो घोसी लोक सभा की चुनाव तैयारी करने को कहा।