योगी की सरकार में भ्रष्ट अधिकारियों ने कर दिया कमाल, मंदिर का बैनामा ही कर, मचा दिया धमाल
प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने का लाख दावा कर रही है। लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर ना ही तो इस दावे का असर नजर आ रहा है। और ना ही सरकार की छवि खराब करने से बाज आ रहे हैं। बागपत में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों का नया ही कारनामा देखने को मिला है। जहा भ्रष्ट अधिकारियों ने कुछ दबंगों से साज खाकर एक मंदिर और उसकी जमीन का ही बैनामा दबंगो के नाम कर दिया। जब मंदिर की प्रबंध समिति को जानकारी हुई तो वह हैरत में पड़ गए और विशाल पंचायत का आयोजन कर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है।
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला बागपत के लुहारी गांव का है, जहां कुछ दबंगों ने तहसील के कर्मचारियों से मिली भगत कर सत गुरु संत कबीरदास जी के मंदिर और मंदिर की जमीन के साथ साथ आश्रम का बैनामा अपने नाम कर लिया। इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारी और गांव के दबंग लोगों ने मंदिर की प्रबंध समिति और पुजारी को मंदिर के जीणोद्धार का भी झांसा दिया था । अब न्याय पाने के लिए प्रबंध समिति के लोगों के साथ-साथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भी सरकार से जहां दबंग लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं । वहीं बैनामा को निरस्त करने की भी गुहार लग रहे हैं। हालांकि पूरे मामले को लेकर गांव में एक पंचायत का आयोजन भी किया गया है। जिसमें प्रदेश की योगी सरकार से न्याय की गुहार लगाई जा रही है । लेकिन अब देखना यह होगा की धोखाधड़ी से दबंग लोगों द्वारा कराए गए बैनामे के मामले के सरकार क्या कदम उठाती है। ओर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होती है।