दबिश देने गई पुलिस के ऊपर बदमाशों ने की फायरिंग गोली लगने से एक सिपाही हुआ घायल, दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा एक बदमाश मौके से फरार घायल, सिपाही समेंत दोनों बदमाश अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में फरार चल रहे बदमाशों के घर दबिश देने गई पुलिस के ऊपर बदमाशों ने की फायरिंग, बदमाशों की फायरिंग में गोली लगने से एक सिपाही हुआ घायल, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा, एक बदमाश मौके से हुआ फरार ।
कम्पिल थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा में फरार चल रहे राहुल पुत्र जयनंदन, राहुल की बुआ का पुत्र सुदेश पुत्र रघुराज निवासी गांव मनिकापुर थाना सोरौं जिला कासगंज, राहुल के चाचा विनोद पुत्र दुर्विजय की तलाश में थाना अध्यक्ष कपिल जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने घर पर दबिश दी। तो पुलिस का बदमाशों से आमना सामना हो गया। फरार चल रहे राहुल, स्वदेश और विनोद को पुलिस ने घेर लिया अपने आप को पुलिस से घिरता देखकर बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी । बदमाशों की फायरिंग में गोली लगने से थाना कंपिल में तैनात सिपाही धर्मेंद्र गुर्जर के चेहरे पर गोली लगने से वह घायल हो गया। मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों राहुल व स्वदेशी को दबोच लिया वहीं बदमाश विनोद रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। गिरने से दोनों बदमाश राहुल व स्वदेश एवं गोली लगने से सिपाही धर्मेंद्र गुर्जर घायल हो गया । तीनो घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया । जहां डॉक्टर ने दोनों घायल बदमाशों समेंत सिपाही को जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया । जिसके बाद उपनिरीक्षक शिव बहादुर सिंह ने पुलिस बल के साथ घायल दोनों बदमाशों राहुल, स्वदेश व सिपाही धर्मेंद्र गुर्जर को जिला अस्पताल लोहिया फर्रुखाबाद में भर्ती कराया । जहां ईएमओ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर जयसिंह ने घायल बदमाश राहुल व स्वदेश समेत सिपाही धर्मेंद्र गुर्जर को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया ।
