यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी बड़ी ख़बर,
आयोग ने मार्च और अप्रैल में होने वाली चार और भर्ती परीक्षाओं को किया स्थगित।
इससे पहले 17 मार्च को होने वाली पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा स्थगित की गई थी।
स्टॉफ नर्स यूनानी आयुर्वेदिक की प्री परीक्षा स्थगित हुई।
22 मार्च को प्रस्तावित स्टॉफ नर्स यूनानी की प्री परीक्षा स्थगित।
सहायक नगर नियोजक परीक्षा 2023 को स्थगित किया गया।
7 अप्रैल को प्रस्तावित सहायक नगर नियोजक परीक्षा स्थगित।
9 अप्रैल को होने वाली अपर निजी सचिव की शॉर्ट हैंड व टाइपिंग परीक्षा स्थगित।
22 अप्रैल को होने वाली स्टाफ नर्स एलोपैथी की मुख्य परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है।
आयोग ने वार्षिक परीक्षा कैलेंडर में इन परीक्षाओं की तिथि 12 जनवरी को घोषित की थी।
