पिता से बोला बहु को ले आओ, पिता ने किया मना तो उतार दिया मौत के घाट।
खबर झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र से है। जहां ग्राम इटायल में देर रात्रि पिता और बेटे के बीच बहु को लाने को लेकर विवाद हो गया। बहु को लाने से मना करने पर बेटे ने पिता के ऊपर लाठियो से बार कर दिया। जिसे अचेत अवस्था में परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए।जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
बताया गया है कि मृतक बालकिशन पुत्र चिनते उम्र 65 वर्ष रात्रि में अपने घर पर था। तभी मृतक के छोटे बेटे मलथु उर्फ हरदयाल ने अपने पिता से अपनी पत्नी को पीहर से लाने की जिद की। वही पिता ने बहु को लाने से इंकार कर दिया। और इसी बात को लेकर दोनो के बीच कहा सुनी हुई। और आवेश में आकर बेटे ने अपने ही पिता के ऊपर लाठियो से बार कर दिया । वही मौके पर पहुंचे मृतक के बड़े बेटे जानकी प्रसाद ने बताया कि वह मौके पर पहुंचा।और पिता को लहूलुहान अवस्था में देख तत्काल वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।