जेल में आजम खान से मिलने आए अखिलेश यादव का बयान।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी के सीतापुर के दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव सीधे जिला जेल में पहुंचे और जेल में बंद सपा नेता आज़म खान से मुलाकात की अखिलेश यादव सीतापुर में 12 बजकर 9 मिनट पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटा तक जेल में बंद सपा नेता आज़म खान से उनकी मुलाकात हुई। अखिलेश यादव के साथ में रामपुर के जिला अध्यक्ष अजय सागर और सपा के राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए जेल के अंदर दोनों ही नेताओं की डेढ़ घंटे की मुलाकात हुई और कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई और आजम खान ने लोकसभा को चुनाव को लेकर अखिलेश यादव को कई टिप्स दिए। जेल से बाहर निकलकर अखिलेश यादव ने बताया रामपुर के टिकट को लेकर भी चर्चा हुई है। सरकारPDA से घबराई हुई है। केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले समय बहुत बलवान है और समय जब आएगा तो जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी। जनता इंतजार कर रही है कि वोट डालने का मौका मिल जाए। मुख्यमंत्री को जेल में भेजने से लोकतंत्र में इनकी जीत नहीं होने वाली है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा पेपर लीक हुए हैं। इलेक्ट्रोल बॉन्ड ने भारतीय जनता पार्टी का बैंड बजा दिया है। जो इलेक्ट्रोल बॉन्ड मिले हैं। उसका क्या जवाब है भारतीय जनता पार्टी के पास। भाजपा नेताओं को जेल भेज सकती है जनता को नहीं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन है। बदायूं की घटना को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा की बदायूं की घटना से साबित होता है कि उत्तर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस का नारा है लेकिन ला इन ऑर्डर जीरो है। आजम खान से अच्छी बात हुई है यह हम और आजम खान साहब जानते हैं। भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है ईडी और सीबीआई को आगे कर रही है। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी से सावधान रहने और मतदान तक सतर्क रहने की सलाह दी। जेल से निकलने के बाद अखिलेश यादव सीधे राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता के आवास पर गए और उनसे मुलाकात करके लखनऊ रवाना हो गए।