डबल मर्डर से थर्राया बदायू जिला, शहर के बाबा कालोनी में दो किशोरों को धारादार कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट
मंडी चौकी से चंद कदम दूर दिया गया वारदात को अंजाम
मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर की गई हत्या
अलापुर थाना क्षेत्र के सखानु का रहने वाला है आरोपी
मंडी समति पर हेयर शेलून चलाता है हत्यारोपी
हत्या के बाद से आरोपी फरार
मृतकों के परिजनों ने की तोड़फोड़ भारी हंगामा एस. एस.पी समेत भारी मात्रा में पुलिस बल लगाया गया
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की मंडी चौकी के पास का मामला।
महज कुछ घंटों में आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर
मौके पर पहुंचे आईजी राकेश सिंह और कमिश्नर सौम्या अग्रवाल
एनकाउंटर में आरोपी को पुलिस ने किया ढेर
बवाल ना हो जाए इसको लेकर भारी पुलिस और तैनात