Type Here to Get Search Results !

कस्टोडियल डेथ पर भड़के धर्मेंद्र यादव,उठाया सवाल

मुख्तार अंसारी की मौत पर धर्मेन्द्र ने उठाया सांवलिया निशान 

न्यायालय में भी परिवार के लोगों ने मुख़्तार को स्लो पोइजन देने की कही थी बात - धर्मेंद्र 

परिवार चाहता था मुख़्तार का बेहतर इलाज हो - धर्मेन्द्र 

मुख़्तार को सीधे आईसीयू से जेल भेज दिया गया - धर्मेंद्र 

सरकार की नियत में शंका - धर्मेंद्र 

उत्तर प्रदेश में हो रही सर्वाधिक कस्टॉरियल डेथ - धर्मेंद्र

100 फ़ीसदी सरकार के द्वारा इस तरह की घटनाओं को किया जा रहा है - धर्मेन्द्र 



आज बड़ा दुर्भाग्य है कि उत्तरप्रदेश के अंदर सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ अगर कहीं है तो हमारे उत्तर प्रदेश में है और लोग कहीं सुरक्षित नहीं है ना सड़कों पर और ना अपने घरों में सुरक्षित हैं। जेल को लोग सुरक्षित स्थान मानते थे और अब जेलो में भी सुरक्षित नहीं है पता नहीं सरकार कब कहां किसकी हत्या कर दे, जहर दिला दे, इस बात को कहना मुश्किल है।


मुख्तार अंसारी का बड़ा आपराधिक इतिहास होने के बावजूद समाजवादी पार्टी द्वारा दुख जाहिर करने पर बोले धर्मेंद्र यादव


अगर किसी के ऊपर आपराधिक इतिहास है, मुकदमे हैं, हमारे संविधान में व्यवस्था है माननीय न्यायालय की। माननीय न्यायालय फैसला देश के हर नागरिक को स्वीकार है और स्वीकार हुआ है लेकिन किसी भी सरकार को यह हक नहीं है कि किसी व्यक्ति की जान ले सके अगर दोषी है तो कानून प्रावधान है कि हर दोषी को दुनिया में जितने भी तरीके के अपराध हैं दुनिया में जितने भी अपराध हैं उस अपराध की सजा कानूनी प्रक्रिया में प्रावधान है सरकार को उस प्रक्रिया से गुजराना चाहिए था किसी की हत्या करना जहर देना यह सरकार का काम नहीं है सरकार का काम है हर व्यक्ति की सुरक्षा करना और न्यायालय के फैसले का पालन करना।

मुख्तार अंसारी के द्वारा अपनी मौत से पूर्व अपनी हत्या की आशंका का समर्थन और सरकार पर निशाना साधते दिखे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव

धर्मेंद्र यादव ने कहा उत्तर प्रदेश की सरकार जनता का भरोसा हो चुकी है यह सरकार अनैतिक है

लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की सीट घोषणा को लेकर बोले धर्मेंद्र यादव

काफी सीटों पर प्रत्याशी चयन हो चुके हैं बाकी सीटों पर जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष लोगों से राय मशवरा लेकर प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे

भाजपा से अपर्णा यादव के मैनपुरी से चुनाव लड़ने को लेकर बोले धर्मेंद्र यादव

मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा, मैनपुरी में जो भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर आएगा, वह करीब 3 लाख वोटो से हार कर जाएगा


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad