जेल में बंद आज़म खान को राहत
डूंगरपुर प्रकरण में कोर्ट में सिद्ध नही हुए आरोप
कोर्ट ने आज़म खान सहित 8 लोगों को किया दोषमुक्त।
घर में घुसकर मारपीट करने डकैती और आपराधिक षडयंत्र रचने के थे आरोप।
3 फरवरी 2016 की थी घटना।
डूंगरपुर बस्ती खाली कराने के मामले में 2019 में थाना गंज में दर्ज हुए थे 12 मुकदमें।
एक में आज़म खान हो चुके हैं बरी, दूसरे में आज़म खान को सात साल की सजा और 8 लाख जुर्माना लगाया गया है।
तीसरे मामले में कोर्ट ने किया बरी।
आज़म खान,पूर्व सीओ आलेहसन,अज़हर खान,ओमेन्द्र चौहान,रानू खां, फ़िरोज़ खां, जिबरान खां, बरकत अली के नाम था मुक़दमा दर्ज।
सभी को कोर्ट ने किया बरी।
MP MLA कोर्ट में चल रहा है मामला।
