भाजपा कार्यालय पर हुआ जमकर विरोध प्रदर्शन
58 लोकसभा श्रावस्ती से स्थानीय प्रत्याशी की लोगों ने रक्खी मांग,
हजारों की संख्या में ग्रामीण और बीजेपी कार्यकर्त्ता पहुंचें पार्टी कार्यालय भिनगा,
पार्टी कार्यालय पर घंटों तक लोगों ने किया प्रदर्शन,
प्रत्याशी बदलने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को सम्बोधित ज्ञापन जिलाध्यक्ष को सौंपा,
देवरिया जिले के निवासी साकेत मिश्रा को भाजपा ने बनाया है प्रत्याशी,
साकेत मिश्रा अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के है बेटे,
जिसका ज़िले में हो रहा है जमकर विरोध,
श्रावस्ती की जनता चाहती है स्थानीय प्रत्याशी।