मेरठ हापुड लोकसभा सीट से भाजपा ने रामायण सीरियल में श्री राम चरित्र का अभिनय करने वाले अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है। अरुण गोविल के पिता चंद्र प्रकाश गोविल मेरठ नगर पालिका में 1952 में जलकल अभियंता के पद पर तैनात थे । अरुण गोविल का जन्म मेरठ में ही हुआ ।
इनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर पुरवा महावीर में हुई और राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ से 1966 में हाई स्कूल किया। इसके बाद पिता का स्थानांतरण शाहजहांपुर में हुआ, वहां स्नातक की पढ़ाई हुई। इसके बाद फिल्मों में गए और रामानंद सागर की रामायण में भगवान श्री राम का चरित्र अभिनय किया । संघ परिवार से हैं।