Type Here to Get Search Results !

क्या कहती हैं आपके भाग्य की रेखाएं जानिये पंडित जी से

 जानिए 30 मार्च 2024 दिन शनिवार का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके भाग्य की चमकते सितारें 



पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य

संपर्क सूत्र नंबर.9628203064.8948895542


राशिफल-

मेष- कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब मध्‍यम बना हुआ है। बहुत जल्‍द आप ठीक हो जाएंगे। कोई बहुत बड़ी दिक्‍कत नहीं है। सूर्यदेव की अराधना करते रहें। लाल वस्‍तु पास रखें।


वृषभ- स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।


मिथुन- मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर थोड़ा डिस्‍टर्बेंस फील करेंगे लेकिन कोई दिक्‍कत नहीं आएगी। विरोधी परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन आप निकल जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम गति से चल रहा है। सफेद वस्‍तु शिवालय में अर्पित करें।


कर्क-मन परेशान रहेगा। मन में उथल-पुथल चलती रहेगी। विद्यार्थियों का पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगेगा। सीने में विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम समय है।


सिंह-आज आप का बहुत अच्‍छा समय यह नहीं कहा जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक चल रहे हैं। लाल वस्‍तु पास रखें।


कन्‍या-किसी व्‍यापारिक चीज को शुरू करने का अच्‍छा समय कहा जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। नाक-कान-गला की थोड़ी दिक्‍कत हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।


तुला-विस्‍मयकारी शब्‍दों का प्रयोग कर सकते हैं इससे बचें। पूंजी निवेश अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चल रहे हैं।


वृश्चिक-ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब आप ठीक चल रहे हैं। भगवान शिव की अराधना करते रहें।


धनु- नेत्र विकार और सिरदर्द की समस्‍या हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें। केसर का तिलक लगाएं।


मकर-रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत भी बन सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बढि़या है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।


कुंभ-किसी तरह का व्‍यवसायिक रिस्‍क न लें। जैसा चल रहा है चलने दें। अच्‍छा चलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम गति से थोड़ा बेहतर कहा जाएगा। गणेश जी की वंदना करें।


मीन- कोई परेशानी की बात नहीं है। रिस्‍क अभी थोड़ा रुककर लें। जोखिम से उबर चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad