पूर्व महिला विधायक पर अज्ञात आरोपियों ने किया जानलेवा हमला
पूर्व विधायक डिबाई डॉक्टर अनीता लोधी पर हुआ हमला,
डॉक्टर अनीता लोधी का आरोप हमले से पूर्व मेरे लगभग 150 होर्डिंग्स उतारे गए,
एटा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट के लिए किया है बीजेपी हाईकमान से आवेदन।
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज से है जहाँ एक पूर्व महिला विधायक डॉक्टर अनीता लोधी के काफिले पर फायरिंग का मामला उजागर हुआ है, डॉक्टर अनीता लोधी बुलंदशहर जनपद की डिबाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी है,वर्तमान में एटा लोकसभा क्षेत्र से सांसद के चुनाव के लिए बीजेपी की आलाकमान से आवेदन किया है, इसी के तहत 26 जनवरी, मकर संक्रांति आदि के शुभकामना संदेश के होर्डिंग्स एटा व कासगंज में लगवाए थे उनको अराजक तत्वों ने उतार लिया, उन शुभकामना संदेश को पड़कर जनता ने अपने बीच आने को कहा उनकी आवाज़ पर एटा में अपने समर्थकों और शुभचिंतक जनों से मिलने आई थी वहां से मुलाकात करने के बाद कासगंज में रवि गार्डन पर मीटिंग करने के बाद बाहर निकली तभी कुछ लोग जो रवि गार्डन के बाहर मौजूद थे उन्होंने राजू भैया जिंदाबाद के नारे लगाने लगे, बाद में जब मेरा काफिला आगे बढ़ा तो मेरी गाड़ी के आगे स्कोर्पियो गाड़ी जिसपर APS स्टीकर लगा हुआ था, उन लोगों द्वारा मेरी गाड़ी पर फायरिंग की गई है, जिसकी सूचना पुलिस को मेरे द्वारा लिखित मैं दे दी गई है।
आपको बता दें कि जब उनसे पूछा कि क्या सांसद राजवीर सिंह राजू के समर्थकों ने उनके इसारे पर ये हमला किया है तो उनका जबाब था कि राजू भैया का राजनैतिक कद काफी बड़ा है वो हमारे समाज को राजनीति मैं लाने वाले स्वर्गीय बाबू कल्याण सिंह जी के पुत्र है वो इतनी ओछी हरकत नही करवा सकते हैं ये किसी छोटी और गंदगी भरी मानसिकता के व्यक्ति की हरकत है,बीजेपी से एटा लोकसभा क्षेत्र से मैंने आवेदन किया है, निश्चित रूप से जिसको मेरे आवेदन से परेशानी हो रही है वो ही लोग मुझे डराने के लिए ऐसा कार्य कर रहे हैं, पुलिस ने मामले की निष्पक्ष जाँच करने की बात कही है।