हत्या के खुलासे की मांग कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने फटकारी लाठियां, सैकड़ो महिलाओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर किया हंगामा प्रदर्शन, हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने के आश्वासन पर ग्रामीण हुए शांत, लाठियां फटकारने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ तेजी से वायरल।
राजमिस्त्री की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। इस दौरान हाईवे से जा रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों की भीड़ को भी लाठियां फटकार कर भगा दिया। पुलिस की बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो, ग्रामीणों की और भीड़ जमा हो गई और उन्होंने बागपत पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करते हुए जोरदार धरना प्रदर्शन किया। अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह द्वारा घटना का शीघ्र खुलासा करने के आश्वासन पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण शांत हुए।
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के सांकरौद गांव का है, जहां चार दिन पूर्व राजमिस्त्री शहाबुद्दीन की अज्ञात लोगों ने घर से बुलाकर और चाकू से गोंदकर निर्मम हत्या कर दी थी। लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। बल्कि आरोप है कि पुलिस पीड़ित परिजनों को ही परेशान कर रही है , और शराब के नशे में होकर निर्दोष ग्रामीणों के घर जाती है, और गाली गलौज करती है। इतना ही नही ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कई युवक राज मिस्त्री शहाबुद्दीन को घर से बुलाकर ले जाते हुए नजर आ रहे है, जो फुटेज पुलिस के पास भी है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। पुलिस के रवैया से परेशान आज ग्रामीणों का गुस्सा फुटकर सड़को पर उतर गया और उन्होंने सड़को पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां बांझकर भीड़ को भगा दिया । जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । मामले की सूचना पर अन्य ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और बागपत पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर लिया । हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का शीघ्र खुलासा करने और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।