डीएसपी से फर्जी आईआरएस ने की शादी
शामली के थानाभवन क्षेत्र में तैनात श्रेष्ठा ठाकुर के साथ धोखाधड़ी हुई है।लेडी सिंघम के नाम से जाने जाती है श्रेष्ठा ठाकुर
दरअसल उनका मैट्रिमोनियल साइट से हुआ था रिश्ता।श्रेष्ठा ठाकुर बोली मुझे और बच्चे को मारने की धमकी दी यूपी पुलिस में डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर ने अपने पूर्व पति के खिलाफ गाजियाबाद में एफआईआर दर्ज कराई है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि रोहित राज ने खुद को आईआरएस अफसर बता कर उनसे शादी की शादी के बाद ही उन्हें पता चला कि रोहित आईआरएस अफसर नहीं है। इसके बाद रोहित राज ने उनके नाम पर लोगों से अवैध काम करने के बदले वसूली शुरू कर दी। इसका उन्होंने विरोध किया तो उसने इनके साथ मारपीट की बच्चों को भी मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने तलाक ले लिया। मगर उसने अवैध वसूली जारी रखी इसके बाद शामली में तैनात श्रेष्ठा ठाकुर ने 9 फरवरी को रोहित राज व शरण सिंह और संजीत सिंह के खिलाफ कौशांबी में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके दो दिन बाद यानी आज पुलिस ने रोहित राज को गिरफ्तार कर लिया। श्रेष्ठा ठाकुर के अनुसार मेरी शादी साल 2018 में रोहित राज सिंह से पटना में हुई थी। रोहित राज से मेरी फैमिली का परिचय मैट्रिमोनियल साइट पर हुआ था। इसमें रोहित राज ने खुद को 2008 बैच का आईआरएस अधिकारी डिप्टी कमिश्नर और रांची में पोस्टेड बताया था। शादी के बाद मुझे पता चला कि रोहित राज कोई आईआरएस अधिकारी नहीं मैंने जांच की तो पता चला कि 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी रोहित राज रांची में पोस्टेड रहे थे, उनके नाम का मेरे पति ने गलत तरीके से इस्तेमाल किया था। सच जानने के बावजूद भी मेने अपना वैवाहिक संबंध खराब नहीं किया ।
डीएसपी ने बताया रोहित राज ने मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया उसने लोगों से पैसे वसूल ने शुरू कर दिए। जब उन लोगों ने मेरे से संपर्क किया तो रोहित की सच्चाई सामने आने लगी... मैंने विरोध किया तो रोहित और उनकी फैमिली ने मुझे परीतड़ित करना शुरू कर दिया, मेरे साथ मारपीट की और बच्चे को जान से मारने की धमकी तक दी गई। डीएसपी के मुताबिक रोहित राज ने मेरे दो बैंकों के एटीएम कार्ड चोरी कर लिए और बैंक में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी चेंज कर दी, इसके बाद वह तमाम लोगों से इन खातों में पैसे डलवाता रहा, बाद में मैंने अपने दोनों अकाउंट बंद भी करवाएं, इन बातों से तंग आकर मैं 3 साल पहले रोहित राज से तलाक ले लिया था ।इसके बावजूद भी रोहित राज ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा, वह गाजियाबाद के कौशांबी एरिया में आकर रहने लगा और फिर से मेरे नाम से ठगी शुरू कर दी। मेरे स्टाफ को उसने अपनी पोस्ट इनकम टैक्स दिल्ली में बतौर कमिश्नर बताई, इस दौरान रोहित ने 2 साल पहले दूसरी शादी भी कर ली अब वह मेरा नाम पूरे समाज में दुष्प्रचारित कर रहा है।इसलिए मुझे मुकदमा दर्ज करना पड़ा श्रेष्ठा ठाकुर यूपी के उन्नाव के रहने वाली है, उनके पिता बिजनेसमैन थे और दो बड़े भाई भी हैं श्रेष्ठा ठाकुर ने शुरू से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कानपुर से की है। एक साक्षात्कार में श्रेष्ठ ठाकुर ने बताया जब वह कानपुर में पढ़ाई कर रही थी तब दो बार मनचले ने छेड़छाड़ की इस मामले में पुलिस ने उसे तरह कार्रवाई नहीं की जैसी करनी चाहिए इसके बाद श्रेष्ठा ठाकुर की लाइफ में यू टर्न आया और उसने पुलिस अफसर बनने का मन बना लिया।साल 2012 में अपनी चाहत को हकीकत बनाकर उन्होंने PPS क्वालीफाई किया और पुलिस अफसर बनने में सफल रही।