दो समुदायों में हुआ पथराव पुलिस फोर्स तैनात,
पीलीभीत में दो समुदायो के बीच जमकर पथराव हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बेनी चौधरी में दो समुदायो के लोग आमने-सामने आ गए देखते देखते पथराव शुरू हो गया ,घटना के बाद थाने आये हिंदू पक्ष का कहना है हमारे मोहल्ले में मुस्लिम लड़के अक्सर सिगरेट पीने आते हैं जिस पर हमने इसका विरोध किया तो हम लोगों के साथ मारपीट की, वहीं दूसरे पक्ष ने तहरीर देकर बताया कि सिगरेट पीते वक्त दूसरे पक्ष ने आकर मारपीट की है। मामले पर पीलीभीत सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी का कहना है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को सिगरेट पीने से मना किया इसी पर झगड़ा हो गया है शिकायत पत्र आने पर कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र का मौहाल न बिगड़े जिसके चलते मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
