दरगाह के पास खोदाई मिली भगवान कृष्ण की मूर्ति, तनाव की आशंका में फोर्स तैनात
शाहजहांपुर के निगोही दस साल की बच्ची के सपने पर भरोसा कर दरगाह के पास खोदाई करने पर भगवान कृष्ण की मूर्ति मिली जिसे ग्रामीणों ने ढाई किलोमीटर दूर खेत में स्थापित किया। लेकिन, खोदाई के दौरान दूसरे समुदाय के विरोध पर हालात तनावपूर्ण होने लगे। एहतियातन दरगाह पास पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।क्षेत्र के गांव चक सफौरा निवासी विनोद सिंह की बेटी पूजा ने जिंदपुरा गांव की नहर के पास मुड़िया बाबा की मजार के करीब मूर्ति जमीन में दबी होने का सपना देखा था। उसने परिजनों को बताया था। उन्होंने कोई संज्ञान नहीं लिया। पिछले सात दिन से पूजा ने खाना-पीना बंद कर दिया। उसकी बात पर विश्वास कर विनोद परिजनों व ग्रामीणों के साथ दरगाह के पास पहुंच गए। बेटी के बताए स्थान पर दरगाह से 30 मीटर दूरी पर पूजा-अर्चना करने के बाद खोदाई शुरू कर दी। इस बीच गांव के लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पर दरगाह के केयरटेकर गुड्डू मियां उर्फ मोहम्मद आमिर भी पहुंच गए। उन्होंने खोदाई का विरोध शुरू कर दिया। काफी देर तक नोकझोंक होती रही। दोनों पक्षों की ओर से लोग इकट्ठा हो गए। तब भी खोदाई जारी रही। थाेड़ी सी खोदाई के बाद देवी की मूर्ति मिली है। इसे विनोद ने दरगाह से ढाई किलोमीटर दूर अपने खेत में स्थापित कर दिया है। वहां भंडारा भी किया। लोगों ने मूर्ति की पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है।विनोद के साथ बेटी पूजा सज-धजकर मौके पर पहुंची थी। उसने त्रिशूल से उस स्थान के पास लाइन खींच दी, जहां पर खोदाई होनी थी। उससे पहले पूजन किया। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
