Type Here to Get Search Results !

चर्चित सिंगर मल्लिका के मौत की क्या है असली वजह

 चर्चित सिंगर मल्लिका के निधन से संगीत जगत में शोक, मां से झगड़ा बना मौत की वजह



चर्चित सिंगर विजयलक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत ने सोमवार देर रात सुसाइड कर जीवन समाप्त कर लिया। शव पोस्टमार्टम से मंगलवार शाम 4 बजे घर पहुंचा मल्लिका की छोटी बहन मां सावित्री से लिपटकर ये कहकर रोने लगी 'मम्मी अब किससे झगड़ा करोगी।' वही उसने आरोप ये भी लगाया कि जीजा ने दीदी की जिंदगी तबाह कर दी थी। तीन साल से वो डिप्रेशन में थी। आखिर जिसकी आशंका थी वो हो गया।

 कोतवाली नगर के सीताकुंड मोहल्ले में चित्रगुप्त धाम से ठीक बगल बब्बन सिंह का परिवार रहता है। बब्बन सिंह के तीन बेटे धर्मवीर सिंह, प्रशांत सिंह और कर्मवीर सिंह हैं। जबकि दो बेटियां बड़ी विजयलक्ष्मी और छोटी राजलक्ष्मी है। भाई बहन में विजयलक्ष्मी सबसे बड़ी है। जिसने बीते मंगलवार की रात लगभग 11 बजे के आसपास कमरे का दरवाजा भेड़ कर पंखे से लटककर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।


 सबसे पहले इस घटना को मल्लिका की मां सुमित्रा सिंह ने देखा। वो बताती हैं कि कमरे की लाइट जल रही हमने खिड़की से झांककर देखा तो वो खड़ी थी। दरवाजे में हमने टक्कर मारा  बिटिया को लटकता देख हमारी चीख निकल गई। जिस पर बेटे पति सब पहुंच गए। घर में एक कोहराम मच गया। आवाजें सुनकर पड़ोस के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दिया।

 नगर कोतवाल श्रीराम पांडे के साथ पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव का पंचायतनामा भर कर शव ले जाकर मर्च्युरि में रखा दिया। मंगलवार लगभग 2:30 बजे शव पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया और वहां से पीएम की प्रक्रिया के बाद शव 3:50 पर घर पहुंचा। एक बार फिर परिवार समेत रिश्तेदारों की आंखें छलक गई। शृंगार हुआ शव तैयार किया गया और लगभग 4:30 बजे शाम को शव यात्रा निकली। हथियानाला पर भाई ने कांपते हाथों से बहन के शव को मुखाग्नि दी।

 मल्लिका ने साल 2016 में मुंबई के प्रदीप जनार्दन शिंदे से मुंबई में ही ब्याह रचाया था। प्रदीप इन दिनों महाराष्ट्र के देव खेड़ा में विजलेंस चीफ के पद पर हैं। छोटी बहन राज्यलक्ष्मी  ने बताया कि जीजा और दीदी में शादी के बाद से ही मन मुटाव रहने लगा। अक्सर वो यहां आती और सालों रहती। जीजा बार-बार कहते लेकर चलेंगे और ले नहीं जाते। इधर तीन साल से दोनों में काफी नोक झोंक होती। अभी पंद्रह दिन पूर्व ही वे मुंबई से लौटी थी और फिर मुंबई जाना चाहती थी लेकिन टिकट नहीं मिलने के कारण वो जा नहीं पाई। रात को भी वो काफी डिप्रेशन में थी। हम लोगों को जिस बात का डर था वो हो गया।

हालांकि मोहल्ले वाले दबी जुबान ये कहते सुने गए कि परिवार में कलह बहुत थी। हर दिन और रात यहां शोर सुनने को मिलता था। मोहल्ले वालों के मुताबिक बड़ा बेटा धर्मवीर सिंह घर पर ही रहता है। प्रशांत अयोध्या में काम करता है और कर्मवीर अभी हाल में मुंबई गया था। परिवार का खर्च वही देखती थी। लोगों ने ये भी बताया कि प्रशांत की शादी तय थी मार्च में शादी होनी भी थी लेकिन परिवार के हालत को देखकर लड़की वाले शादी तोड़ गए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad