रोजगार का सृजन ही विकसित भारत का मूल मंत्र है । डॉ रोहित कुमार राय
हीरालाल रामनिवास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार दिनांक 20 फ़रवरी 2024 को अर्थशास्त्र विभाग के तत्वाधान में "अंतरिम बजट 2024-25: सर्व -समावेशी विकास के साथ ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना’ विषय पर एक दिवसीय विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री विजय बहादुर ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में राजकीय डिग्री कॉलेज, खलीलाबाद, संत कबीर नगर से पधारे अर्थशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ. रोहित राय का महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ब्रजेश त्रिपाठी नें माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। व्याख्याता डॉ. रोहित राय जी ने सविस्तार बताया कि अंतरिम बजट 2024-25 किस प्रकार समाज के सभी तबको के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ रोहित राय सर ने बड़े ही सारगर्भित तरीके से छात्रों को अपने संबोधन के माध्यम से अंतरिम बजट तथा सर्व समावेशी विकास एवं विकसित भारत परिकल्पना के विभिन्न अवधारणा को सुसंगत तरीके से प्रस्तुत किया।
समारोह के समापन पर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागध्यक्ष श्री विजय बहादुर जी ने व्याख्याता डॉ. रोहित राय, व सभी अतिथिगणों व श्रोताओं का स्वागत किया। विशिष्ट व्याख्यान में महाविद्यालय के चीफ प्रोकटर प्रोफेसर राजेश चंद्र मिश्र, डॉ मनोज कुमार मिश्र, श्री विद्या भूषण, श्री फखरे आलम, श्री मोहम्मद हसन, श्री अभय कुमार गुप्ता, श्री मनोज कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे ।
