कासगंज पहुंचे सपा नेता पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव धर्मेंद्र का बड़ा बयान
स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी नई पार्टी से अपनी बेटी सांसद संघमित्रा मौर्य को लड़ाए चुनाव
कासगंज जिले के महावर गांव में समाजवादी पार्टी की तरफ से एटा/कासगंज लोकसभा के सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में एक पीडीए जनपंचायत पखवाड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नेता बदायूं जनपद के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने शिरकत की। वही कार्यक्रम में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं व चांदी का मुकुट पहना कर जोरदार स्वागत किया। वही धर्मेंद्र यादव ने कहा की सुना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य कोई नया दल बना रहे है। हम उन्हे राय देना चाहते है कि बो उसी दल और झंडे के सिंबल से अपनी बेटी को एक बार जरूर चुनाव लड़ादे।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे तमाम राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता और नेता अब चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं आज मंगलवार को कासगंज विधानसभा क्षेत्र के महावर गांव में समाजवादी पार्टी से एटा/कासगंज लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में सपा ने पीडीए जनपंचायत पखवाड़े कार्यक्रम का आयोजन किया और इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं इस पीडीए जनपंचायत पखवाड़े कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी नेता और बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में पहुँचने पर पूर्व सांसद का पार्टी के नेताओं ने फूल मालाओ से स्वागत किया।
वही इस पीडीए पखवाड़े को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने इंडिया गठबंधन से छोड़कर जाने वाले नेताओं के सवाल पर कहा कि जयंत चौधरी को सपा ने 07 सीटें दी थी। अब बीजेपी से पूछो उन्हे कितनी सीटें दे पाए है बो। वही स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा छोड़ने पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मैंने मीडिया के माध्यम से सुना है कि बो नये दल की बात कर रहे है। उन्हे हमारी इतनी राय है की जो नया दल बनाए उस दल के झंडे और सिंबल पर अपनी बेटी को जरूर चुनाव लड़ाए। अब स्वामी प्रसाद प्रसाद मौर्य विधायक का चुनाव हार गए लेकिन सपा ने उन्हे एमएलसी बनाया और पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया हमने उन्हे बहुत सम्मान दिया। इंडिया गठबंधन एनडीए गठबंधन को दिल्ली से उखाड़ फेंकेगा।