जेट्रोफा के बीज खाने से कई बच्चों की हालत बिगड़ी
देर रात जेट्रोफा के बीज खाने से आधा दर्जन से अधिक मासूमों की हालत बिगड़ गई। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। बच्चो के बीमार होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई।सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक टीम सीएससी शिवगढ़ के लिए भेज दिया है। गांव में अन्य बच्चों की भी जांच कराई जा रही है। मामला थाना क्षेत्र के भौसी गांव का है।
डा अमित सिंह ने बताया कि घटना रविवार की देर रात लगभग नौ बजे की है। इसकी सूचना सीएमओ रायबरेली डॉ. वीरेंद्र सिंह को दे दी गई है। जैसे ही सूचना मिली तत्काल बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक टीम सीएचसी शिवगढ़ के लिए रवाना कर दी है।