मेरठ में किसानों ने सैंकड़ो ट्रैक्टर ट्राली से हाईवे किया जाम
राजधानी दिल्ली से सटे मेरठ में एमएसपी की गारंटी समेत किसानों की विभिन्न मांगों को पूरा करने और पंजाब के किसानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन ने NH-58 पर यातायात आधे हिस्से में बंद है। सैकड़ो की तादाद में किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली लेकर सड़कों पर आ गए । प्रमुख रूप से कंकरखेड़ा के कैलाशी अस्पताल के सामने, जटौली, मोहिउद्दीनपुर, सकौती, दौराला व एनएच-119 पर मसूरी शामिल है। कंकरखेड़ा में कैलाशी अस्पताल के सामने भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर हाईवे के आधे हिस्से को बंद कर दिया। आने-जाने वाले वाहन हावे के दूसरी ओर के लिए डायवर्ट किए गए है ।
उधर, हाईवे पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस के अफसर किसानो की मान मन्नुवल करते हुए नजर आए लेकिन किसानों ने किसी भी अफसर की कोई बात नहीं सुनी वह अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं ।