Type Here to Get Search Results !

अयोध्या जा रही बस खाई में पलटी,मची चीख पुकार

 हैदराबाद से दर्शनार्थियों को अयोध्या लेकर जा रही बस खड्ड में पलटी: टला बड़ा हादसा, 38 यात्रियों में 2 को आई अधिक चोटे 


तेलंगाना प्रांत के हैदराबाद से अयोध्या में रामलला का दर्शन करने पहुंचे तीर्थ यात्री काशी विश्वनाथ का दर्शन कर अयोध्या वापस लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। तीर्थ यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। दुर्घटना में दो यात्रियों को गंभीर चोटे आई, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य मोतिगरपुर केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी यात्री दूसरी बस से अयोध्या के लिए रवाना हुए।

तेलंगाना के हैदराबाद से 38 यात्रियों का जत्था रामलला का दर्शन करने तीन दिन पहले ट्रेन से अयोध्या पहुंचा था। अयोध्या भ्रमण करने के बाद यात्रियों ने प्राइवेट बस बुक किया और काशी विश्वनाथ का दर्शन करने वाराणसी पहुंचे थे। रविवार देर रात यात्रियों से भरी बस वाराणसी से अयोध्या के लिए वापस लौट रही थी। टाटियानगर में पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते बस चालक लंभुआ से कूरेभार मार्ग होकर बस लेकर निकल रहा था कि सोमवार सुबह मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के करौदी गांव के पास बस अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई।

घटना के समय ज्यादातर यात्री नींद में थे। बस अचानक पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। हैदराबाद जिले के अंबरपेट थाने के गोलनगर निवासी एन विनोद (48) पुत्र शंकर और मलकपेट थाने के सैदाबाद निवासी महेंद्र (30) पुत्र बेकटाना को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। बस यात्री एल अरविंद कुमार ने बताया कि हम लोग 3 दिन पहले ट्रेन से अयोध्या पहुंचे थे। वहां दर्शन करने के बाद प्राइवेट बस बुक करके वाराणसी दर्शन करने पहुंचे। सोमवार दोपहर 12 बजे हैदराबाद वापस जाने के लिए हमें दोपहर 12 बजे अयोध्या के सलारगंज से ट्रेन पकड़नी है। 10 बजे के करीब बस चालक ने दूसरी बस से सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशन के लिए भेजा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad