पुलिस हिरासत में फांसी लगाने वाले युवक की इलाज के दौरान हुई मौत,
अलीगढ़ में उपचार के दौरान आरोपी युवक की हुई मौत।
बीती 9 फरवरी को कोतवाली अमांपुर की हवालात में बंद आरोपी ने शौचालय में लगाई थी फांसी।
गंभीर हालत में आरोपी गौरव को किया गया था अलीगढ़ रेफर।
बीते 05 दिनों से अलीगढ़ मेडीकल कॉलेज में आरोपी गौरव का चल रहा था उपचार।
03 फरवरी से क्षेत्र की लड़की भागने के आरोप में बंद था आरोपी गौरव।
एसपी ने किया था इस मामले में अमांपुर कोतवाली प्रभारी व विवेचक को निलंबित।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने लडक़ी के भाई पिता सहित अज्ञात पुलिस कर्मियों पर किया था मामला दर्ज।
पुलिस ने अलीगढ़ में कराया गौरव के शव का पोस्टमार्टम।
मृतक गौरव के परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल।
पुलिस की निगरानी में पहुंचा मृतक गौरव का शव।
मृतक के गांव सुलहपुर में एएसपी, सीओ सहित कासगंज, एटा, अलीगढ़ के कई थानों की फ़ोर्स मौजूद,
अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुलेहपुर का रहने वाला है मृतक गौरव।
