सीडीए सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनकटी में बार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन
उप्र बस्ती जिले में सीडीए सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंद़ नगर मथौली बनकटी में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अपर मंडलायुक्त राजीव पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने डंबल एक्सरसाइज , योगा, दौड़,म्यूजिकल चेयर,फ्रॉग जंप, लेमन रेस में प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि अपर मंडलायुक्त राजीव पांडेय ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक विकास होते है।
प्रबंधक इं अरविंद पाल ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में खेलों के प्रति आत्मविश्वास जागृत होती है तथा शरीर के साथ साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। इस प्रकार के आयोजन हमेशा होते रहते है। खेल प्रतियोगिता का चार फरवरी को समापन होगा । प्रतिभाग और विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि अपर मंडलायुक्त राजीव पांडेय, इं 0अरविंद पाल, निर्देशिका डा. अरूणा पाल ,प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, भावेस पांडेय, रविचंद पांडेय , अश्वनी उपाध्याय ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष उर्मिला देवी, सुरेन्द्र नाथ तिवारी, बीडीओ राजेश कुमार सिंह ,सुनील पांडेय , विवेकानंद शुक्ला , विनोद पांडेय,संजय यादव, रवि प्रकाश पांडेय ,नीतू सिंह, रोली शुक्ला,पंकज द्विवेदी, दीपक जायसवाल, अवधेश चौधरी, डॉक्टर आरपी शुक्ला, जगदंबा शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।