घर की छत पर चढ़ा आवारा सांड, देखने वालों का उमड़ा हुजूम, कड़ी मशक्कत से किया रेस्क्यू,
अब तक आपने आवारा पशुओं के खेतों में घुस कर फ़सल बर्बाद करने की ख़बरें देखी सुनी होंगी, लेकिन पीलीभीत से आया ये मामला आपको हैरत में डाल देगा, पीलीभीत में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में एक सांड घर की छत पर मजे से चढ़ जाता है फिर छत से आराम से चारों ओर का नजारा देखने लगता है, आस-पास के लोगों ने जब यह नजारा देखा तो हैरान रह गए। सब यहीं सोचने लगे कि अब सांड को नीचे कैसे उतारा जाए। वायरल वीडियो कोतवाली बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद की है। बताया जा रहा है सांड बकायदा सीढ़ी चढ़कर मकान की छत पर पहुंचा था बाद में उसे आगे जाने का रास्ता नहीं मिला तो छत पर ही खड़ा हो गया और चारों ओर का नजारा देखने लगा, छत पर सांड को खड़ा देख लोगों में अफरा तफरी मच गई देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई, तकरीबन 4 घंटे तक सांड छत पर ही खड़ा रहा स्थानीय लोगों ने छत पर पहुंचकर सांड का रेस्क्यू किया और उसे जीने के सहारे वमुश्किल नीचे उतारा है फिलाल मामला शहर में चर्चा का विषय बना है।