कासगंज में गोली लगने से घायल इंस्पेक्टर का ऑपरेशन कर निकाली गईं बुलेट, घायल इंस्पेक्टर से मिलने अस्पताल पहुंची एडीजी जोन
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य में तैनात इंस्पेक्टर को बुधवार रात्रि दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान गोली लग गई, दो पक्षों के विवाद की सूचना पर इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे थे जहां कई राउंड हुई फायरिंग में इंस्पेक्टर को गोली लग गई जिसके बाद वह घायल हो गये और जमीन पर गिर पड़े, घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस बल घायल इंस्पेक्टर को अलीगढ़ के वरुण ड्रामा अस्पताल में लेकर आये जहां उनका इलाज चल रहा है, आज सुबह डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा इंस्पेक्टर हरिभान सिंह का ऑपरेशन कर कंधे में फंसी बुलेट को सफल ऑपरेशन कर निकाला गया है, घटना के बाद एडीजी जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ आज घायल इंस्पेक्टर का हाल जानने अलीगढ़ पहुंची और इंस्पेक्टर का हाल जानते हुए जल्द ही आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।