पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा का आत्महत्या
यूपी के बलिया से महिला पॉलिटेक्निक की छात्रा का आत्महत्या मामला सामने आया है।एसपी की माने तो बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज में 10 जनवरी की रात आईटी फर्स्ट ईयर की छात्रा ने आत्म हत्या किया।
बलिया का यह राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं। जहां बाहर छात्राएं खड़ी हैं, दरअसल इस महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में आईटी फर्स्ट ईयर की छात्रा कानपुर की रहने वाली थी।जिसने कल यानी 10 जनवरी की रात हॉस्टल रूम में फांसी पर झूलकर आत्म हत्या कर लिया। एसपी देव रंजन वर्मा के अनुसार साक्ष्य ऐसे निकल कर आए हैं कि मृत ( उस लड़की ) छात्रा का पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उस प्रेम प्रसंग में ही कोई समस्या आई जिससे लड़की ने सुसाइड कर लिया।परिजनों को सूचित किया गया है। बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर जिस प्रकार मिलेगी मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।सुसाइड नोट मिला है । एसपी ने कहा कि सुसाइड नोट में प्रेम प्रसंग की बात निकल कर आ रही है।वीडियो कॉल पर दूसरी तरफ से कोई रिप्लाई नहीं मिली।भावनात्मक मैसेज भी लिखे।तकनीकी ,अभिलेखीय साक्ष्य जो मिल रहे समीक्षा कर रहे हैं।
महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा ने आत्म हत्या कर लिया। बताया तो यह जा रहा है कि मेस में 10 तारीख की रात सभी छात्राएं हॉस्टल रूम से खाना खाने आईं थीं। वापस जाने पर लड़कियों ने उक्त छात्रा को बोला लेकिन दरवाजा बंद था। दरवाजा धक्का देकर खोला गया तो फंदे से लटकती छात्रा मिली।
प्रधानाचार्य के अनुसार वार्डन ने सूचना दिया।उसके बाद हम सभी पहुंचे,पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सोसाइड नोट लिया , या जो भी आगे की कार्रवाई हुई पुलिस ने किया,और उस रूम को सील कर पुलिस ताला जड़ दिया।