मेरठ में कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा है कि राम हमारे आराध्य हैं और हम राम के वंशज हैं।
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है । इसके लिए आज कांग्रेस ने मेरठ में पश्चिम उत्तर प्रदेश के नेताओ के साथ कार्यशाला का आयोजन किया । इस कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष अजयराय, प्रदेश भारी अविनाश पांडे और वेस्ट यूपी ने नेता इमरान मसूद भी शामिल हुए । इस कार्यशाला में इमरान मसूद ने कहा है कि राम हमारे आराध्य हैं और हम राम के वंशज हैं। उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा कि राम के घर का न्योता नहीं दिया जाता है। राम तो खुद बुलाने वाले हैं, ये राम को लाने वाले कहां से आ गए। इमरान मसूद ने कहा कि हम राम को मानने वाले हैं और जो सम्मान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और यूपी महासचिव प्रभारी अविनाश पांडे के मन में है, वही सम्मान इमरान मसूद के मन में है।
इमरान मसूद का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है। इमरान ने कहा कि हमें नई चीजों पर बात करनी है और आरएसएस और बीजेपी के इस आयोजन में हमारे लिए निगेटिव प्रचार किया जाएगा।