प्रभु श्रीराम का अनन्य भक्त भीषण ठंड में नंगे पांव बांट रहा हनुमान चालीसा
अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बस्ती में भक्तों के साथ समाजसेवी भी बढ़ चढ़कर दे रहे योगदान । वहीं आस्था से सराबोर समाजसेवी संतोष वर्मा ने खुद को प्रभु श्रीराम का सेवक मानकर हनुमान की भांति अवध क्षेत्र के आसपास के गांव में राम नाम का अलख जगाते हुए लगभग 2.51 लाख हनुमान चालीसा की प्रति लोगों तक पहुंच कर राम नाम की अलख जगा रहे है।पत्रकारों से बात चीत करते हुये संतोष वर्मा ने बताया कि वह बजरंगबली की भाँति प्रभु की सेवा नंगे पांव कर रहे हैं।और जिले के गांव गांव जाकर लोगों के बीच हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं और लोगों से अपने घरों में दीप जलाने की अपील कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि 500 साल बाद यह अवसर हमें मिला है हम सभी को इसका सम्मान करना होगा व अपने घरों पर दीप जलाकर अलख जगानी होगी।उन्होंने कहा कि वह लगातार इस कार्य को कर रहे है और उन्हें अपार शक्ति मिल रही है प्रभु की भक्ति से हर दुख दूर होता है।