सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का ब्यान
उसपर कोई चर्चा न करके गठबंधन होगा और बटवारा अच्छा होगा ओर कोशिश होगी की भाजपा का सफाया उत्तर प्रदेश से हो। हमारे गठबंधन के साथ जो हे चाहे बो कांग्रेस हो या जो हमारे साथ दल है कोशिश होगी की उन्हे हम संतुष्ट करें।
आज उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरीके से काम किया है समीकरण प्रत्याशी अच्छा हो जो सीट भारतीय जनता पार्टी को हरा देगा उसी दल उसी प्रत्याशी को टिकट दी मिल जायेगी, समाजवादी पार्टी की कोशिश रहेगी गठबंधन बने और गठबंधन ही भारतीय जनता पार्टी को हरायेग ।
राहुल गांधी के यूपी दौरे पर बोले अखिलेश यादव
सभी पॉलिटिकल पार्टियां अपने कार्यक्रम कर रही है जीता चुनाव करीब आयेगा सभी दल अपने तरीके से जनता के बीच जायेंगे।
चंडीगढ़ में हुए मेयर के चुनाव पर सदा निशाना कहां के भारतीय जनता पार्टी ने की बेईमानी।
जो जो चुनाव लड़ने वाले हे आप लंबी सूची देखेंगे सब लड़ रहे होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद स्वीकार किया है की गोरखपुर में भू माफिया आ गए हैं और भारतीय जनता पार्टी में बहुत भू माफिया है कोई जिला नहीं बचा जहां भारतीय जनता पार्टी के भूमिया काम ना कर रहे हो।
ईडी द्वारा की जड़ी छापेमारी पर बोले अखिलेश यादव
ईडी विभाग जिसने बनाया जिस सरकार में बना उस मंत्री को भी फेस करना पड़ा और जेल जाना पड़ा एक समय कांग्रेस का था जिस समय यह विभाग बनाया गया ईडी को ज्यादा पावर दी गई और जिस मंत्री ने बनाया उसको भी यह फेस करना पड़ा।
बसपा की बिना पीडीएफ फार्मूला के तहत चुनाव लड़ने पर बोले अखिलेश यादव
बसपा के बिना क्यों मेने आपसे कहा कि जो 90% आबादी है जो दुखी है पीड़ित है पिछड़ी है दलित है आदिवासी है आदि आबादी और पीड़ित दुखी बो लोग जिनके ऊपर बुलडोजर चला कर उन्हें मार दिया गया थाने में मार दिया गया वह लोग नहीं है क्या साथ ये भी पीडीए का हिस्सा है।