हत्यारोपी हिस्ट्रीशीतर ईनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर दवोंचा, घायल
फ़िरोज़ाबाद पुलिस ओर बदमाशो के बीच जसराना थाना क्षेत्र के गांव खेरिया तिराहे के पास के हुयीं मुठभेड़,इस दौरान 15 हज़ार के हिस्ट्रीशीतर एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है मुठभेड़ के धर दवोंचा है,, पुलिस ने एक बदमाश के कब्जे से देशी तमंचा कारतूस ओर एक बाइक बरामद की है।
पुलिस कस्टडी में लगड़ा कर चल रहा 15 हज़ार का ईनामी हिस्ट्री शीतर बदमाश हरिकांत यादव है, लूट हत्या जैसी करीव एक दर्जन से अधिक वारदातो का वांटेंड है, देर रात फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने खेरिया तिराहे के पास मुठभेड़ के दौरान दवोंचा है, पुलिस की माने तो हत्या लूट का बाटेंड बदमाश हरिकांत किसी बारदात की फिराक में खेरिया मोड़ जंगल में है, पुलिस ने सूचना पर चेकिंग शुरू कर दी बदमाश की घेराबंदी कर दी, पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के टांग में गोली लगने से घायल हुआ है।