गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी सहित चार लोगों पर साल 2001 में हुए चर्चित उसरी चट्टी हत्याकांड में मारे गए मनोज राय के पिता शैलेंद्र राय के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप तय करते हुए मुकदमे की सुनवाई की अगली तारीख 30 जनवरी नियत की है।
मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता लियाकत अली ने बताया कि 15 जुलाई 2001 को उसरी चट्टी हत्याकांड में मारे गए मनोज राय के पिता शैलेंद्र राय के द्वारा साल 2023 में मुख्तार अंसारी सहित कुल 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें अपर सत्र न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट के यहां आज इस मामले की सुनवाई थी, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मुख्तार अंसारी सहित चार लोगों पर आरोप तय कर दिया है।
उन्होंने बताया कि मुख्तार अंसारी बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट कार्रवाई के दौरान जुड़े रहे वही इस मामले में तीन अन्य आरोपी जो प्रदेश के अलग-अलग जनपद में बंद है। उन्हें आज इस मामले में उन जेल से कोर्ट में सुनवाई के दौरान लाया गया था। जहां पर यह तीन लोग उपस्थित रहे और इन चारों की उपस्थिति में अपर सत्र न्यायाधीश ने मनोज राय हत्याकांड के मामले में आरोप तय किया।
अधिवक्ता ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी की पूर्व में मौत हो चुकी है। जबकि दो आरोपी पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार फरार घोषित हैं। और तीन आरोपियों ने इस मामले में हाई कोर्ट से स्टे ले रखा है। ऐसे में सिर्फ चार आरोपियों पर इस मामले में आरोप तय हुआ है। इस मामले की अब अगली सुनवाई 30 जनवरी को होनी तय हुई है।