थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सेंटर पॉइंट चौराहे पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता से पुलिस के दरोगा द्वारा बदतमीजी करने के विरोध में भाजयुमों पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम, प्रदर्शनकारी आरोपी दरोगा के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने व एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग, मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने दरोगा के विरुद्ध निलम्बन की कार्रवाई करने और पूरे प्रकरण की जांच करने का दिया आश्वासन उसके बाद ही प्रदर्शनकारियों का आक्रोश हुआ शांत।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिले में नव मतदाता सम्मेलन चल रहा है पूरे जिले के सौरभ चौधरी संयोजक है। शाम को जब सौरभ चौधरी से मैं पूरे दिन के कार्यक्रम की रिपोर्ट मांगी तो वह सेंटर पॉइंट चौराहे पर साइड से गाड़ी खड़ी कर कर मुझसे बात कर रहै थे। इसी दौरान एक दरोगा आया और उसने सौरव चौधरी उसे गाड़ी हटाने की कहकर अभद्रता शुरू कर दी। दरोगा शराब के नशे में था। पुलिस निरंकुश हो रही है, आरोपी को दरोगा को सस्पेंड करने और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की है।
चौकी इंचार्ज और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों को दरोगा के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने के साथ पूरे प्रकरण की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। वही प्रदर्शनकारी प्रदर्शन के दौरान एक अन्य व्यक्ति से भी झड़प हुई है उस मामले में भी तहरीर के आधार पर जांच कर कर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।