पुलिस ने सपा नेता पर की गैंगस्टर की कार्रवाई,अदालत ने किया बरी, न्यायालय ने पुलिस को लगाई फटकार।
जनपद की बिनौली थाना पुलिस का एक अजीबो गरीब कारनामा सामने आए हैं, जहां पुलिस ने सपा नेता को गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए हवालात में बंद कर दिया और जब न्यायालय में पेश किया तो वहां से उसे कोई आरोप सिद्ध ना होने पर बरी कर दिया, क्योंकि उसके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज ही नहीं था, और पुलिस को भी न्यायालय की फटकार का सामना करना पड़ा।
दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला बिनौली थाना क्षेत्र की माखर चौकी का है। जहां पुलिस ने समाजवादी पार्टी के मजदूर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नफीस अहमद पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उसे कोतवाली में बनी हवालात में बंद कर दिया। पूरी रात बंद करने के बाद पुलिस ने सपा नेता को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे बरी कर दिया गया। आरोप है कि पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए नफीस नाम के किसी अन्य व्यक्ति के स्थान पर सपा नेता नफीस अहमद को हवालात में बंद किया था, और बाद में उसे न्यायालय में पेश किया।पीड़ित सपा नेता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे पूरी रात हवालात में बंद कर तरह-तरह की यातनाएं दी गई। न्यायाIलय से बरी होने के बाद वह समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचा और वहां समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र देव यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय से मिले,जहा उन्होंने थाना पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि पुलिस ने की पूरे प्रकरण पर कोई टिप्पणी नहीं की है। जबकि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि बिनौली थाना पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।