Type Here to Get Search Results !

आस्था ऐसी की दीवार की पूजा करने लगे लोग

कन्नौज में दिखा आस्था का चमत्कार‚ वीडियो हुआ वायरल



नये साल की पूर्व संध्या पर कन्नौज जनपद मे एक आस्था का चमत्कार देखने को मिला है। जहां एक पुराने घर की दीवार पर बांके बिहारी श्री कृष्ण की छवि उभर कर सामने दिखने लगी। यह देख स्थानीय लोग किसी चमत्कार से कम नही मान रहे हैं। उनका कहना है कि यह उनकी आस्था और भक्ति का ही चमत्कार है जो साक्षात भगवान ने दर्शन देने के लिए इस दीवार में अपनी छवि की आकृति उभारी है। भगवान की दीवार पर छवि उभरते ही लोग पूजा–पाठ करने जुट गये और बांके बिहारी लाल के जयकारों के साथ आरती भी की। जिसके बाद इस स्थान पर एक दीपक जलाकर भी रख दिया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से बारयल हो रहा है।


कन्नौज जिले के गुरहसहायगंज क्षेत्र के जवाहरनगर मोहल्ले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है‚ जिसमें एक पुराने घर के बाहर की दीवाल पर अचानक भगवान बांकेबिहारी श्री कृष्ण की छवि उभरकर दिखने लगी। यह देख लोगों में आश्चर्य हो गया। इस चमत्कार को देखने के लिए आस–पास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई‚ जिसके बाद मौके पर बांके बिहारी लाल जय हो‚ के जयकारे लगने लगे। आस्था और भक्ति के रंग में डूबे भक्त भगवान बांके बिहारी श्रीकृष्ण की इस छवि को उभरता देख पूजा–पाठ करने लगे और आरती उतारते हुए एक दीपक इसी स्थान पर रख दिया। लोगों ने इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया‚ जिसके बाद लोगों इस वीडियो पर आस्था ओर चमत्कार को लेकर कमेंट भी आने शुरू हो गये।

स्थानीय लोगों की मानें तो यह किसी चमत्कार से कम नही है। कलयुग में  कब कहां चमत्कार दिखा दें यह किसी को नही मालूम‚ जिसका साक्षात उदाहरण आपके सामने है। उन्होंने बताया कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला जवाहरनगर की चकोर गली में स्थित एक पुराने और जर्जर मकान की दीवार पर अद्भुत नजारा देखने वालों की भीड़ जमा होने लगी है। यहां पर साक्षात भगवान बांकेबिहारी श्रीकृष्ण की छवि दीवाल में उभरती हुई देख रही है‚ जिसको देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। यह चमत्कार जिसने भी सुना वह देखने के लिए मौके पर पहुंच रहा है। इस तरह से दूर–दूर से देखने वाले का तांतां लगा हुआ है और यह चमत्कार देख बांकेबिहारी‚ जय श्री कृष्ण के जयकारे लगा रहे हैं।

भगवान बाँके बिहारी श्री कृष्ण की छवि दीवाल में उभरने पर लोग भगवान् के जयकारों के साथ पटाखे और आतिशबाजी छुटाकर खुशियाँ मना रहे है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad