सरकार द्वारा यातायात के नए नियम लागू होने की बात पर एक तरफ जहां तमाम ट्रक चालक, बस चालक व अन्य तमाम ड्राइवर हड़ताल पर है तो वहीं दूसरी तरफ अब इसका सीधा असर जनता के बीच दिखने लगा है। यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की है जहां पेट्रोल पंप के ड्राई होने की सूचना पर हड़कंप मच गया और लोग अपने आसपास के पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर पेट्रोल और डीजल भरवाने में व्यस्त हो गए ।वहीं कुछ जगहों पर पेट्रोल और डीजल लेने के लिए लोगों की झड़प भी हुई जिसकी तस्वीर भी सामने आई ।लोगों का साफ तौर पर कहना है कि सरकार के अड़ियल रवैया की वजह से इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है ।यदि स्थिति कंट्रोल में नहीं आई तो हालत बद से बदतर होंगे ,लोगों का साफ तौर पर कहना है कि जिस देश में लोग मुफ्त का राशन खाकर जीवन बिता रहे हैं ऐसे देश में इतना भारी भरकम जुर्माना कोई नहीं दे सकता ।बात अगर बस्ती जिले की करें तो बस्ती जिले के कई पेट्रोल पंपों के ड्राई होने की सूचना मिल रही है । पेट्रोल पंप पर लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन भी एक्टिव नजर आ रहा है और सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह लोगों को समझने के साथ-साथ पेट्रोल पंपों पर कड़ी निगाह बनाए रखें।