बांदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 3 करोड रुपए की कीमत का 620 किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही पांच अभियुक्तों को वाहन सहित गिरफ्तार किया गया है।
बता दे कि मुखबिर की सूचना पर गिरवा थाना पुलिस व एसओजी की टीम ने पतौरा गांव के पास घेरेबंदी करके सामने से आ रही बोलेरो व डग्गा को रोका। जैसे ही वाहन सवार लोगों ने भागने का प्रयास किया पुलिस की टीम ने उनको दबोच लिया। अवैध तस्करों के पास से 620 किलो गांजा बरामद हुआ है। साथ ही पांच अभियुक्तों को भी वाहन सहित गिरफ्तार किया गया है। बता दे कि यह लोग उड़ीसा बिहार और मध्य प्रदेश के रास्ते गांजा की सप्लाई किया करते थे। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि यह अंतर राज्य गृह है जिनसे पूछताछ करके उनके पूरे सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया जाएगा।