तेंदुए की दहाड़ से सहमे ग्रामीण, वन विभाग के जवानों ने दिखाया साहस, तेंदुआ पकड़ने की लाइव वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल।
हापुड़ जिले में वन विभाग की टीम की तेंदुए को पकड़ते हुए की लाइव तस्वीरें सामने आई हैं. यहां धौलाना क्षेत्र के गांव पारपा में शनिवार की शाम एक तेंदुआ गन्ने के खेत में ग्रामीणों को दिखाई दिया. तेंदुआ किसी ग्रामीण पर हमला करता, उससे पहले ही वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम के जवानों ने अपना साहस दिखाते हुए अपने जाल में तेंदुए को कड़ी मशक्कत के बाद दबोच लिया. तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों की भीड़ तेंदुआ देखने के लिए मौके पर जुट गई. काफी संख्या में ग्रामीण युवा तेंदुए की पास से वीडियो बनाते हुए नजर आए. बाद में वन विभाग की टीम तेंदुए को अपने साथ ले गई।