Type Here to Get Search Results !

जानिये पंडित जी से कैसा रहेगा आपका आज का दिन

 जानिए 24 दिसंबर 2023 दिन रविवार का राशिफल हमारे साथ



संपर्क करें #ज्योतिष केंद्र # ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली #परामर्श और उपाय जानने हेतु।

 #पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश

             सम्पर्क सूत्र-9628203064 . 8948895542.7565092000


राशिफल-

मेष - मन परेशान रहेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की आशंका है। बच्‍चों की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक तौर-तरीके और स्थिति सही चल रही है। मां काली की अराधना करते रहें।


वृषभ - भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा लेकिन गृहकलह के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी है। व्‍यापारिक तौर पर कुछ अच्‍छी स्थिति आपके जीवन में जुड़ेगी। पीली वस्‍तु का दान करें।


मिथुन - पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम पूरा-पूरा साथ दे रहा है। व्‍यापारिक स्थिति बहुत अच्‍छी है। शनिदेव की अराधना करते रहें।


कर्क - धनहानि के संकेत हैं। कोई रिस्‍क न लें। वाणी नियंत्रित रखें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। नवप्रेम का आगमन दिख रहा है। व्‍यापारिक स्थिति भी ठीक दिख रही है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।


सिंह - बहुत ऊर्जावान, सकारात्‍मक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति काफी अच्‍छी है। प्रेम का साथ होगा। संतान का साथ होगा। व्‍यापारिक स्थिति आपकी मजबूत होगी। पीली वस्‍तु पास रखें।


कन्‍या - चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन परेशान रहेगा। बहुत ज्‍यादा किसी चीज को सोचकर मन परेशान कर रखेंगे। खर्च की अधिकता रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, नेत्र पी़ड़ा, सिरदर्द हो सकता है। प्रेम साथ देगा। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से अच्‍छा समय है। सूर्यदेव को जल दें।


तुला - आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नए स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम का साथ है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से चार चांद लगेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।


वृश्चिक - व्‍यापारिक साथ, कोर्ट-कचहरी में विजय, पिता का साथ मिलेगा। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिेलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम पहले से काफी बेहतर है। तांबे की कोई वस्‍तु अपने पास रखें।


धनु - भाग्‍य साथ देगा। यात्रा में लाभ होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम में दूरी, व्‍यापारिक स्थिति अच्‍छी है। बजरंग बली की अराधना करते रहें। मकर- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम का बहुत साथ रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छे रहेंगे। मां काली की अराधना करते रहें।


कुंभ - रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। प्रेमी-प्रेमिका का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। व्‍यापारिक क्षेत्र में कोई नई शुरुआत कर सकते हैं। सूर्यदेव को जल दें।


मीन - शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। प्रेम में दूरी होगी। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से सही समय है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad