अमरोहा में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की आमने सामने की भिडंत, हादसे में 3 की मौत, दो घायल
यूपी अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां देहात थाना इलाके में शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे अतरासी रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग इस हादसे में घायल बताए जा रहे है। दो कारों की आमने सामने भिडंत हुई है। साथ ही एक बाइक पर सवार दो लोग भी इस हादसे में घायल हुए है। घटना के बाद तीन थानों की पुलिस फोर्स के अलावा, एएसपी, एसपी, डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर है।
दरअसल अमरोहा के गांव हाकमपुर निवासी ग्राम प्रधान विशाल चौधरी शनिवार रात अमरोहा से अपने गांव कार में सवार होकर लौट रहे थे। उनके साथ उनका दोस्त राजन और एक अन्य दोस्त भी सवार था। कार जैसे ही अतरासी मार्ग पर पहुंची, तभी सामने से आई एक कार को ओवरटेक करने के दौरान साइड लग गई और कार हवा में उछलते हुए सड़क किनारे जा गिरी। इस हादसे में कार सवार तीनों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दो बाइक सवार लोग भी घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल के साथ साथ कई आला अधिकारी मौके पर है। अमरोहा में हुए भीषण सड़क हादसे में डीएम राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि दो कार और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि दो लोग घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।