जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में कानपुर का लाल हुआ शहीद ।
गमगीन परिजनों को बेटे की शहादत पर गर्व ।
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार की रात पुंछ जिले में डेरा की गली जंगल में कुछ आतंकवादी देकर जाने की सूचना पर सेना की आर आर बटालियन ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया, सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों बटालियन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला कर दिया। हमले में पांच जवान शहीद हुए जिसमे कानपुर के भाऊपुर गांव का भी एक लाल शहीद हो गया। बेटे के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया।
बिल्हौर तहसील क्षेत्र के भाऊपुर गांव निवासी बालक राम यादव खेती किसानी का काम करते हैं। बालक राम के दो बेटे करन कुमार सिंह व अनुज सिंह में बड़ा बेटा करन शुरू से ही सेना में जाने को आतुर था और सन 2013 में सेवा में ज्वाइनिंग के साथ उसने अपना सपना पूरा किया था। लगभग सात वर्ष पूर्व उसकी शादी अंजू देवी के साथ हुई थी। उसकी एक 5 वर्ष की बेटी आर्या और 2 वर्ष का एक बेटा आयुष है। वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर में आर आर बटालियन में तैनात था। परिजनों के अनुसार बेटे से अंतिम बार बुधवार शाम फोन कॉल पर बात हुई थी और उसने छुट्टी पर जल्द करने की बात कही थी। देर रात सहकर्मी द्वारा करन के शहीद होने की खबर मिली । हमले में मिलिट्री वाहन चला रहे लांस नायक करन कुमार शहीद हो गए । घटना की खबर मिलते ही वृद्ध मां सावित्री देवी , पत्नी अंजू और मासूम बच्चों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। बेटे की शहादत पर गर्व महसूस कर रहे गमगीन पिता बालक राम ने कहा कि देश सेवा के लिए वह अपना दूसरा बेटा भी सेना में भेजना चाहते थे लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका। खबर मिलते ही सभी ग्रामीण सहित के घर इकट्ठे हो गए और पूरे गांव में मातम छा गया।