घने कोहरा बना हादसे का सबब.. एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराईं, दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर
सुबह घने कोहरे की वजह से हापुड़ बाईपास पर एक के बाद एक करीब 15 से 16 गाड़ियां आपस में टकराईं. हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. हाईवे पर एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के एक्सीडेंट की जानकारी जब थाना हाफिजपुर पुलिस को हुई तो सूचना मिलते ही पुलिस और एनएच-9 हाईवे की राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई. हादसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. जिन्हें मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली-लखनऊ एनएच-9 हाईवे पर एक के बाद एक करीब 15 से 16 गाड़ियां जर्बदस्त तरीके से आपस में भिड़ती चली गईं. हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ. बताया जा रहा है कि आगे चल रही एक रोडवेज बस के खराब होने के कारण बस हाईवे किनारे खड़ी हो गई, जिसकी वजह से गाड़ियां आपस में टकराईं. एनएच-9 हाईवे पर एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के एक्सीडेंट होने की जानकारी जब हाफिजपुर पुलिस को हुई तो सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल होना बताए जा रहे हैं. एनएच-9 की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. सीओ ट्रैफिक वरूण मिश्रा ने बताया कि हाईवे पर हुए हादसे में करीब 10 गाड़ियां टकराईं हैं, जिनमें एक व्यक्ति के गंभीर चोटें आई हैं. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा किस वजह से हुआ, इसकी जांच की जा रही है।