पुलिया पर कार फंसने के मामले में जेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
जैतीपुर में दातागंज-फतेजगंज पूर्वी मार्ग पर मरुआझाला के पास निर्माणाधीन पुलिया में कार फंसने के बाद दो भाइयों और मां के घायल होने के मामले में जेई और चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
अलीगढ़ जिले के सर सैयदनगर निवासी नुमैर खान अपनी ननिहाल चौक कोतवाली क्षेत्र के हयातपुरा स्थित असलम खां के घर आ रहे थे
यहां निर्माणाधीन पुलिया पर कोई अवरोधक न लगा होने के कारण कार उस पर चढ़ गई थी और हवा में लटक गई थी