इनर व्हील क्लब बस्ती द्वारा स्टेशन रोड स्थित एक होटल में क्रिसमस मेले का किया गया आयोजन
बता दे कि आज इनर व्हील क्लब बस्ती द्वारा स्टेशन रोड स्थित एक होटल में क्रिसमस मेले का आयोजन किया गया मेले का शुभारंभ रानी साहिबा बस्ती श्रीमती आसमा सिंह द्वारा किया गया। क्लब की सदस्यों सहित अनेको प्रतिष्ठानों द्वारा मेले में अपने स्तर लगाए गए थे जिसमें विभिन्न प्रकार के खाने-पीने की सामग्री व अन्य चीज मौजू रही। मेले में गोरखपुर व देवरिया की महिलाओं द्वारा भी स्टाल लगाए गए थे बच्चों के लिए टैलेंट हंट का भी आयोजन किया गया ।जिसमें मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्षता श्रीमती पूनम गाडिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई । चित्रकला प्रतियोगिता एवं कठपुतली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।अंत में लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया ।इसके बाद विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए । मेले के संचालन के दायित्व का कार्य कला अग्रवाल के द्वारा किया गया। क्लब की अध्यक्षता पारुल टिबरेवाल ने कहा कि इस मेले में एकत्र धनराषि को समाज के वंचित वर्ग की सेवा में लगाया जाएगा। क्लब की सभी सदस्यों ने मेले के आयोजन में अपना सक्रिय सहयोग किया। इस अवसर पर चंदा मातन हेलिया, रिंकी सावलानी ,सीमा गुप्ता ,तूलिका अग्रवाल ,आशा अग्रवाल, सुमन तुलस्यान, दीपिका, प्रतिमा ,आस्था , संगीता, शिखा, पूनम, साधना, शालिनी, शिल्पी ,सरिता, सरिता,पूजा पांडेय सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।