घर के अंदर मिला हथियारों का जखीरा
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में संपत्ति विवाद में सौतेले भाइयों के बीच चली थीं गोलियां,पुलिस की दबिश में घर से बरामद हुआ हथियारों और कारतूसों का जखीरा। शाहजहांपुर की रोजा पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा।अवैध असलहों के साथ बरामद किए 48 जिंदा कारतूस।रविवार रात थाना रोज़ा क्षेत्र के गांव कटिया कम्मू में चलीं थी गोलियां,पुलिस ने दोनों पक्षो पर दर्ज किया था मुकदमा।एक देशी रायफल,एक देशी पौनिया के अलावा दो 315 बोर के तमंचों के साथ 48 जिंदा कारतूस घर से हुए बरामद। पुलिस ने अलीम खां,सलीम खां,इबने अली,जुनैद को गिरफ्तार कर भेजा जेल।एसपी अशोक कुमार मीना के निर्देश पर सीओ सदर अमित चौरसिया ने टीम के साथ की कार्यवाही।