प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान तो चंदा एकत्रित कर बनवायी पुलिया
करीब 10 लाख रुपए की लागत से हुआ पुलिया का निर्माण
दो जनपदों के करीब तीन दर्जन गांवों के लगभग 6000 ग्रामीणों को होगा लाभ
हिम्मत और हौसला हो तो क्या नहीं हो सकता।हौसले से नामुमकिन कार्य भी मुमकिन हो सकता है।
एक शायर की यह लाइने शायद यहां फिट बैठती हैं।
अभी जिंदा है हौंसला उड़ान बाकी है,ये हवाओं का सिलसिला है तूफान बाकी है।
आने जाने की परेशानी झेल रही लगभग 6000 की आबादी ने जनप्रतिनिधियों और अफसर को हौसले का एक नमूना दिखाया है। ग्रामीणों ने करीब 10 लाख रुपए का चंदा एकत्रित किया। श्रमदान के साथ अरिल नदी पर पुलिया बना दी।इतना ही नहीं ग्रामीणों ने लगभग 500 मी रास्ते पर मिट्टी डालकर चकरोड बना दिया। इस पुलिया के निर्माण होने से चार पहिया वाहनों को 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर बदायूं जनपद के अकबरपुर गांव के रास्ते से निकालना पड़ता था। बरसात के दिनों में पानी भर जाने से निकलने वाले राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था।चौमास में किसी तरह से दो पहिया सवार और पैदल लोग तो निकल जाते थे लेकिन बड़े वाहन नहीं निकाल पाते थे। ग्रामीणों ने बताया की कई वर्षों से शासन और प्रशासन को इस पुलिया निर्माण के लिए पत्राचार किया जा रहा था। जनप्रतिनिधियों से भी पुलिया बनवाने को लेकर कई बार अनुरोध किया गया लेकिन किसी ने ग्रामीणों की इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया। बहरे जनप्रतिनिधि और नाकारा सिस्टम से ऊबकर ग्रामीणों ने खुद ही पुलिया का निर्माण करने का प्रण किया। यहां के लोगों ने आपस में चंदा एकत्रित करना शुरू किया पास पड़ोस के गांव लोगों ने भी इसमें उनका भरपूर साथ दिया। इस पूरी मुहिम में बदायूं और शाहजहांपुर जनपद के लगभग आधा दर्जन ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पति ठाकुर सुरेश सिंह समेत दर्जनों लोगों ने विशेष सहयोग किया।मिस्त्री आदि का प्रबंध करके लगभग तीन माह में पुलिया का निर्माण करा दिया।
शाहजहांपुर के विकास खण्ड कलान क्षेत्र के गांव हरजू नगला से सिकंदराबाद जाने वाले मार्ग पर अरिल नदी पर पुलिया का निर्माण की आवश्यकता थी लेकिन जनपद व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते रास्ता एवं पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया। जिस पर पुलिया एवं रास्ता निर्माण हेतु ग्रामीणों ने चंदे से धन एकत्रित करने के साथ ही श्रमदान भी पुलिया निर्माण में किया। जिसमें लगभग 10 लाख रुपए की लागत आई है। इस पुलिया के निर्माण होने से जनपद बदायूं के सिकंदराबाद, अकबरपुर,अटेना,खेड़ा,नौगवां, पटना समेत दोनों जनपद के करीब तीन दर्जन गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
भाजपा नेता,कलान के पूर्व प्रधान,समाजसेवी,ब्लॉक प्रमुख रुचि वर्मा के ससुर रामगोपाल वर्मा ने हरजू नगला पहुंचकर चंदा एकत्रित कर बनाई गई पुलिया का फीता काटकर उद्घाटन किया। श्री वर्मा ने ग्रामीणों द्वारा बनाई गई पुलिया के संबंध में कहा जनता जनार्दन ने धन इकट्ठा करने के साथ की निर्माण कार्य में श्रमदान भी किया है। जिसके लिए सभी ग्रामीण बधाई के पात्र हैं। सभी को मैं शुभकामनायें देता हूं। ग्रामीणों के हौसले और जज्बे को मेरा सलाम।भाजपा नेता और ब्लॉक प्रमुख रुचि वर्मा के ससुर रामगोपाल वर्मा ने क्षेत्र पंचायत निधि से लगभग 650 मी खड़ंजा निर्माण कराने की बात कही है।